अल्मोड़ा:रीठागाड़ में दो दिवसीय न्याय पंचायत स्तरीय खेल महाकुंभ का समापन, विजेता खिलाड़ियों को बांटे गए पुरुस्कार

अल्मोड़ा के धौलछीना से जुड़ी खबर सामने आई है । धौलछीना के राजकीय इंटर कॉलेज नौगांव रीठागाड़ में दो दिवसीय न्याय पंचायत स्तरीय खेल महाकुंभ का समापन हो गया है।

रीठागाड़ में दो दिवसीय न्याय पंचायत स्तरीय खेल महाकुंभ का समापन

धौलछीना के राजकीय इंटर कॉलेज नौगांव रीठागाड़ में दो दिवसीय न्याय पंचायत स्तरीय खेल महाकुंभ का समापन हो गया है। शनिवार को अंडर 17 बालक वर्ग की तीन हजार मीटर दौड़ में विक्की कुमार, सौरभ बिष्ट, नितिन कुमार ने प्रथम द्वितीय और तृतीय, लंबी कूद बालिका वर्ग में हिमानी रावल, प्रियंका, मोनिका ने प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। गोला फेंक प्रतियोगिता में सुमित कुमार ने प्रथम हिमांशु बोरा द्वितीय, विक्की कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। यहां खेल संयोजक गिरीश बिष्ट, राजलक्ष्मी रावत, राजेंद्र जड़ौत, रविशंकर गुसाईं, गजेंद्र सिंह बिष्ट, रेवत सिंह चौहान, सुरेश राम, गोकुल भट्ट रहे।

विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार बांटे

वहीं न्याय पंचायत पांडेतोली में आयोजित प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख खुशबू पांडे ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार बांटे। इस दौरान अंडर 14 खो-खो प्रतियोगिता में चंद्रपुर की टीम विजेता और राबाइंका बाड़ेछीना उप विजेता रही। बालक वर्ग में राइंका नगरखान विजेता और सरस्वती विद्या मंदिर बाड़ेछीना उपविजेता रहे। कबड्डी में नगर खान की टीम विजेता और बाड़ेछीना उपविजेता रही।

उपस्थित रहे

यहां खेल संयोजक गणेश शाही, मनीष जोशी, शेर राम , किरण पाटनी, डॉ. कैलाश डोलिया, पूरन पांडे, बिशन राम, गिरीश मेलकानी रहे।