अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। मातृ भाषा उत्सव में राजकीय आदर्श बालिका इंटर कॉलेज रानीखेत की छात्रा हर्षिता पांडे का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है ।
एससीईआरटी उत्तराखंड की तरफ से डायट अल्मोड़ा में आयोजित हुई थी प्रतियोगिता
एससीईआरटी उत्तराखंड की तरफ से डायट अल्मोड़ा में आयोजित जनपद स्तरीय मातृ भाषा उत्सव में राजकीय आदर्श बालिका इंटर कॉलेज रानीखेत की छात्राओं ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। विद्यालय की छात्रा हर्षिता पांडे ने लोकगीत प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। मातृ भाषा उत्सव के तहत कक्षा तीन से आठ तक के विद्यार्थियों के लिए लोक कथा, लोकगीत, नाटक विधाओं की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें संगीत शिक्षिका मीनाक्षी उप्रेती के मार्गदर्शन में राजकीय आदर्श बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं ने भी प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया । विद्यालय आठवीं कक्षा की छात्रा हर्षिता पांडे ने लोक गीत प्रतियोगिता में ताड़ीखेत ब्लॉक का प्रतिनिधित्व करते हुए जनपद में पहला स्थान पाया है ।