पिथौरागढ़: स्काई पेपर लैंप गुब्बारा उड़ा रहे किशोर की करंट की चपेट में आने से मौत

यहां स्काई पेपर लैंप गुब्बारा उड़ा रहा एक किशोर करंट की चपेट में आ गया इससे किशोर की मौके पर ही मौत हो गई। बच्चे की मौत के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है ।

बिजली की लाइन में उलझा गुब्बारा

प्राप्त जानकारी के मुताबिक 15 वर्षीय आदित्य चंद ने अपने घर की छत में दिवाली के दिन जैसे ही पेपर स्काई लालटेन (गुब्बारा) आसमान की ओर छोड़ा। कुछ दूरी में गुब्बारा बिजली की लाइन में उलझ गया। जिसकी चपेट में आने से बच्चे को करंट लग गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।वहीं किशोर की मौत के बाद से घर में कोहराम मच गया है ।

ग्रामीणों में आक्रोश

दिवाली की खुशियां मातम में बदल जाने से गांव में गम का माहौल है । यहां तक ग्रामीणों ने दिवाली का पर्व तक नहीं मनाया । वहीं बताया जा रहा है कि बिजली के तार में कट लगे होने के कारण बच्चे को करंट लगा है। इससे ग्रामीणों में आक्रोश है।