यहां वन विभाग के सेवानिवृत्त वन दरोगा का शव पेड़ से लटका मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है ।
परिवार व रिश्तेदारों को किया था मैसेज
प्राप्त जानकारी के अनुसार पीलीकोठी स्थित पंचशील कॉलोनी फेस टू निवासी आनंद लाल (66) वन दरोगा पद से सेवानिवृत्त थे। वह बुधवार साइकिल से घर से चले गए थे। दिन में बीट वाचर ने बेलबाबा के पास एक जंगल से उनके लटके होने की सूचना पुलिस को दी। टीपी नगर चौकी इंचार्ज संजित राठौर ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि आनंद ने परिवार व रिश्तेदारों को मैसेज कर अपनी जीवन लीला समाप्त करनेका मैसेज भेजा था। उन्होंने बताया कि पूरे मामले की विवेचना की जा रही है।