पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद में अवैध नशे की बिक्री पर अंकुश लगाने दृष्टिगत चैकिंग अभियान चलाने व तस्करों की गिरफ्तारी करने हेतु सभी थाना प्रभारियों को दिशा-निर्देश निर्गत किये गये हैं। जिस क्रम में डॉ जगदीश चन्द्र, एसपी0 क्राईम/यातायात नैनीताल, हरबन्स सिंह, एसपी0 सिटी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण तथा भूपेन्द्र सिहं धौनी, सी0ओ0 हल्द्वानी के निर्देशन में हरेन्द्र चौधरी, प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी द्वारा थाना हल्द्वानी पुलिस व एस0ओ0जी0 की संयुक्त टीम गठित की गयी।
102 पेटी बरामद, एक अभियुक्त गिरफ्तार
टीम द्वारा दिनांकः 19-01-2023 को टी0पी0 नगर थाना हल्द्वानी क्षेत्र में वाहन चैकिंग के दौरान छोटा हाथी के अन्दर तस्करी हेतु छिपाकर लायी जा रही 102 पेटी बरामद कर 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस कार्यवाहीः-
दिनांकः 19.01.23 को मुखबिर की सूचना पर पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा टी0पी0नगर चौकी गेट के सामने चौकिंग के दौरान एक छोटा हाथी न0 DL1LAG 2891 को रोककर चैक किया गया तो छोटा हाथी के अन्दर नमकीन आदि पैकेटो के पीछे छिपाकर लायी जा रही OLD MONK XXX RUM के प्लास्टिक की 1224 बोतल कुल 102 पेटी बरामद की गयी एवं मौके से अभियुक्त अमित जोशी निवासी सोनीपत हरियाणा को गिरफ्तार किया गया जिसके विरूद्ध कोतवाली हल्द्वानी में मु0अ0सं0- 32 /2023 , धारा 60/72 आबकारी अधिनियम व 420 भादवि0 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
घटनास्थलः– देवलचौड़ चौराहा टी0पी0नगर ।
अभियुक्त का नाम –
01. अमित जोगी निवासी सोनीपत हरियाणा
कार्य प्रणालीः
पूछताछ में अभियुक्त के द्वारा बताया गया कि वह अवैध शराब को घर मे ही बनाते है तथा अच्छी कीमत मिलने के लालच से उस पर आर्मी सी0एस0डी का फर्जी टैग लगा देते है और शराब की हल्द्वानी व पहाड़ी क्षेत्रो में अच्छी मांग होने के कारण इसकी सप्लाई करते है जिससे अच्छा मुनाफा मिल जाता है ।
पुलिस टीम को 5000/- रूपये का नगद पुरूष्कार देने की घोषणा
पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा पुलिस टीम को 5000/- रूपये का नगद पुरूष्कार देने की घोषणा की गयी ।
गिरफ्तारी टीम-
हरेन्द्र चौधरी, प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी।
उ0नि0 राजवीर सिंह नेगी, एस0ओ0जी0 प्रभारी।
उ0नि0 पंकज जोशी, टी0पी0नगर चौकी प्रभारी।
हे0कानि0 कुन्दन सिंह , एस0ओ0जी0।
हे0कानि0 त्रिलोक सिंह, एस0ओ0जी0।
हे0कानि0 दिगम्बर सनवाल कोतवाली हल्द्वानी ।
कानि0 दिनेश नगरकोटी एस0ओ0जी ।
कानि0 भानु प्रताप एस0ओ0जी0 ।
कानि0 अनिल गिरी एस0ओ0जी ।
कानि0 तारा सिहं कोतवाली हल्द्वानी ।
कानि0 नवीन राणा कोतवाली हल्द्वानी ।