यहां डंपर की चपेट में आने से एक चार वर्षीय मासूम की मौत हो गई । मौत की बाद से ग्रामियों में रोष बना हुआ है।
पूछड़ी में डंपर की चपेट में आने से एक मासूम की मौत
रामनगर विकास खण्ड के ग्राम पूछड़ी में डंपर की चपेट में आने से एक मासूम की मौत हो गई।बच्चें की मौत के बाद ग्रामीणों ने घटनास्थल पर हंगामा खड़ा कर दिया। हंगामे के दौरान गुस्साई भीड़ ने डंपर पर पथराव कर दिया और डंपर को क्षतिग्रस्त कर दिया। जिसके बाद ग्रामीणों ने कोतवाली पहुँचकर जमकर हंगामा किया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कोतवाल अरुण कुमार सैनी का घेराव किया।
पुलिस को दी तहरीर
ग्राम शंकरपुर निवासी विशाल ठाकुर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि शुक्रवार की देर शाम उसके ससुर ऋषिपाल उसके चार वर्षीय बेटे नव के साथ बाइक से पूछड़ी क्षेत्र से आ रहे थे तभी सामने से आ रहे तेज रफ़्तार से डंपर चालक ने जोरदार टक्कर मार दी।फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। डंपर चालक को हिरासत में ले लिया गया है ।