हल्द्वानी से जुड़ी खबर है। मंडी चौकी पुलिस ने एक युवक को 10 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी ने यह स्मैक बहेड़ी निवासी अज्जू नामक व्यक्ति से खरीदकर लाया था।
जानें पूरा मामला
एसआई गुलाब सिंह कंबोज ने बताया कि पुलिस टीम मंडी गेट के पास चेकिंग कर रही थी। इसी बीच लालकुआं की ओर से आ रहा एक युवक पुलिस को देखकर भागने लग गया। शक होने पर उसे पकड़ लिया गया। पुछताछ में उसने अपना नाम वत्सल बिष्ट निवासी सिविल लाइन भोटिया पड़ाव होना बताया। तलाशी में उसके कब्जे से स्मैक बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेशी के लिए भेज दिया गया है।