उत्तराखंड: यहां पति ने अपने तीन साल के बच्चे के सामने पत्नी की गला दबा कर की हत्या

यहां युवक ने अपने तीन साल के बच्चे के सामने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया । और खुद भी आत्महत्या की कोशिश की । मौके पर पहुंची पुलिस ने खिड़की से अंदर झांक कर देखा तो दोनों बेसुध हालत में पड़ें हुए थे और सामने बैठा बच्चा रो रहा था ।

जानें पूरा मामला

उधम सिंह नगर में आए दिन अपराध की वारदातें सामने आ रही है । दरअसल देर रात थाना पुलिस को सूचना मिली की मछली बाजार ट्राजिट कैंप निवासी शिशुपाल मूल निवासी हाफिज गंज बरेली द्वारा अपनी पत्नी रिंकी की गला दबा कर हत्या कर दी गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो दरवाजा अंदर से बंद था। पुलिस ने खिड़की से झांक कर देखा तो दोनो बेसुध हालत में बैड में पड़े हुए थे। जबकि सामने बैठा  तीन साल का बच्चा रो रहा था। टीम द्वारा दरवाजा तोड़ कर दोनो को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां  डॉक्टरो ने महिला  को मृत घोषित कर दिया। जबकि शिशुपाल का इलाज किया जा रहा है।

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस द्वारा आसपास के लोगो से जब इस बाबत पूछताछ की गई तो सामने आया कि आए दिन दोनो के बीच झगड़ा होते रहता था। वहीं मायके पक्ष के लोगो ने पति पर दहेज और भाभी से अवैध संबंध होने का आरोप लगाया है  और पुलिस को तहरीर सौपी है। पुलिस द्वारा मामले में जांच की जा रही है ।