अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जनपद के प्रधान डाकघर में राकेश कुमार बिनवाल ने डाक अधीक्षक का पदभार ग्रहण कर लिया है ।
बेहतर सुविधाएं देना उनकी प्राथमिकता रहेगी
गुरूवार को प्रधान डाकघर में राकेश कुमार बिनवाल ने डाक अधीक्षक का पदभार संभाला । उन्होंने कहा कि बेहतर सुविधाएं देना उनकी प्राथमिकता रहेगी। बता दें कि वो इससे पहले नैनीताल में सेवाएं दे रहे थे । पदभार ग्रहण करने पर कर्मचारियों और अधिकारियों द्वारा उनका भव्य रूप से स्वागत किया गया ।