11.50 ग्राम स्मैक के साथ 01 स्मैक तस्कर को थाना कालाढूंगी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति के विरुद्ध थाना कालाढूंगी में मुकदमा एफ0आई0आर0- 193/22 धारा 8/21 NDPS ACT के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
11.50 ग्राम स्मैक बरामद कर गिरफ्तार किया गया
पंकज भट्ट,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद में लगातार चलाए जा रहे नशे के विरुद्ध अभियान के तहत नन्दन सिंह रावत थानाध्यक्ष- कालाढूंगी के नेतृत्व में पुलिस टीम के द्वारा क्षेत्र में शांति व्यवस्था/ कानून व्यवस्था/ यातायात व्यवस्था एवं अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम करने हेतु चेकिंग के दौरान निहाल गेट चकलुवा के पास एक अभियुक्त भवान सिँह मेहरा उर्फ भास्कर पुत्र ध्यान सिँह मेहरा निवासी मंगोली नलनी ,नैनीताल उम्र -25 जिला नैनीताल के कब्जे से 11.50 ग्राम स्मैक बरामद कर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार व्यक्ति के विरुद्ध थाना कालाढूंगी में मुकदमा एफ0आई0आर0- 193/22 धारा 8/21 NDPS ACT के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
भवान सिँह मेहरा उर्फ भास्कर पुत्र ध्यान सिँह मेहरा निवासी मंगोली नलनी ,नैनीताल उम्र -25 वर्ष
गिरफ्तारी टीम
1-उ0नि0 निशु गौतम
2-कानि0 मौ अकरम
3-कानि0 जबर सिंह