ब्रिटेन की कंजरवेटिव पार्टी के भारतीय मूल के ऋषि सुनक एक सौ सांसदों का समर्थन मिलने के बाद पार्टी के अगले नेता और देश के प्रधानमंत्री बनने की दौड़ में हुए शामिल

ब्रिटेन की कंजरवेटिव पार्टी के ऋषि सुनक एक सौ सांसदों का समर्थन मिलने के बाद पार्टी के अगले नेता और देश के प्रधानमंत्री बनने की दौड़ में शामिल हो गए हैं। कुछ दिन पहले ही प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने पद से इस्तीफा दे दिया था। इस बीच, पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भी अपनी छुट्टियां खत्म कर प्रधानमंत्री चुनाव के लिए लंदन वापस आ गये हैं।

 28 अक्तूबर शुक्रवार को होगी परिणामों की घोषणा

ऋषि सुनक के समर्थकों ने शनिवार को दावा किया कि भारतीय मूल के पूर्व चांसलर को देश का प्रधानमंत्री बनने की दौड़ में उम्मीदवारों की सूची में शामिल होने के लिये 100 सांसदों का समर्थन हासिल कर लिया है। बता दें कि सुनक और जॉनसन में से किसी ने भी अभी तक पार्टी का नेता बनने के लिये चुनाव लड़ने की औपचारिक घोषणा नहीं की है ।  अभी तक ‘लीडर ऑफ कॉमन्स’ पेन्नी मोर्डांट एकमात्र उम्मीदवार हैं, जिन्होंने चुनाव लड़ने की घोषणा की है । इस चुनाव में यदि ऋषि सुनक के प्रतिद्वंद्वी को टोरी के सौ सदस्यों का समर्थन नहीं मिलता है तो वे पार्टी के अगले नेता और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बन जाएंगे। नामांकन ब्रिटिश समय के अनुसार सोमवार को दोपहर दो बजे तक ही किये जा सकते हैं। परिणाम की घोषणा 28 अक्तूबर शुक्रवार को होगी।