पुरुषों के विश्व टीम शतरंज चैम्पियशिप 2022 का आयोजन अगले महीने इस्राइल के येरूशलम में होगा। इसमें भारत, चीन, अमरीका और नीदरलैंड सहित शतरंज खेलने वाले शीर्ष 12 देश भाग लेंगे।
20 नवम्बर से होगी मुकाबलों की शुरूवात
मुकाबलों की शुरूआत 20 नवम्बर से होगी। इस्राइल शतरंज महासंघ ने जानकारी दी है कि दक्षिण अफ्रीका भी इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेगा। दक्षिण अफ्रीका के अलावा जो देश इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं वो हैं- चीन, अमरीका, उज्बेकिस्तान, अजरबेजान, भारत, स्पेन, फ्रांस, यूक्रेन, नीदरलैंड, पौलेंड और मेजबान इस्राइल।
12 टीमों को छह-छह टीमों के दो पूल में रखा है
अंतर्राष्ट्रीय शतरंज महासंघ ने खिलाडियों के औसत रेटिंग अंकों के आधार पर 12 टीमों को छह-छह टीमों के दो पूल में रखा है। पांच बाजियों के बाद प्रत्येक पूल से शीर्ष चार टीम क्वार्टफाइनल के लिए क्वालिफाइ करेंगी। फाइनल 25 नवम्बर को होगा।