बागेश्वर: गली में पानी कई सालों से कर रहा लीक, लोगों ने दी आंदोलन की चेतावनी

बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है । पिछले तीन वर्षों से बीएसएनएल कार्यालय वाली गली में पानी लीक कर रहा है । कई बार लोग इसकी शिकायत जल संस्थान में कर चुके हैं ।

पिछले तीन साल से पेयजल लाइन कर रहे लीक

ताकुला मार्ग स्थित बीएसएनएल कार्यालय वाली गली में पिछले तीन साल से पेयजल लाइन लीक कर रहा है,इसकी सुध लेने वाला कोई भी नहीं है । एक्सचेंज से लेकर करीब 200 मीटर दूर तक रास्ता तलैया में तब्दील हो रहा है। इसी मार्ग से बच्चे हिमालयन पब्लिक स्कूल भी जाते हैं। उनके जूते आदि खराब हो रहे हैं। कई बार लोगों ने इसकी शिकायत जल संस्थान में की लेकिन वह आज तक जस का तस बना हुआ है । अब लोगों ने इसके लिए चेतावनी दे डाली है ।

नगर की लीकेज बंद करने के लिए जल्द लाइनमैन भेजे जाएंगे

वहीं जल संस्थान के ईई सीएस देवड़ी ने बताया कि नगर की लीकेज बंद करने के लिए जल्द लाइनमैन भेजे जाएंगे, जबकि धूराफाट-बौड़ी पेयजल योजना का वह खुद निरीक्षण जल्द करेंगे।

चेतावनी देने वाले में मौजूद रहे

चेतावनी देने वालों में सुरेश तिवारी, राजेंद्र उपाध्याय, सुरेश उपाध्याय, विनोद, भुवन, बालादत्त तिवारी आदि शामिल हैं।