बागेश्वर जिले से नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है । मामले में पीड़िता के पिता द्वारा तहरीर दी गई है । जिसके आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है ।
जानें पूरा मामला
बागेश्वर जिले के कपकोट तहसील क्षेत्र में नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता ने गांव के ही एक व्यक्ति पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है । कपकोट पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़िता के परिजनों ने गांव के ही एक व्यक्ति पर उनकी नाबालिग पुत्री के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया और मामले में तहरीर दी । पीड़िता के पिता ने तहरीर में बताया कि उनकी पुत्री ने अपने साथ हुई घटना की जानकारी मां को दी । जिसके बाद वह थाने पहुंचे है ।
जांच में जुटी पुलिस
थानाध्यक्ष प्रताप सिंह नगरकोटी ने कहा आरोपी के खिलाफ धारा 376 और पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर लिया गया है। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण किया जा रहा है। घटना की जांच की जा रही है । आरोपी जल्द पुलिस की गिरफ्त में होगा ।