अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है यहां अल्मोड़ा जिला गंगा समिति की बैठक जिलाधिकारी वंदना की अध्यक्षता में नवीन कलेक्ट्रेट में बैठक आयोजित की गई। इस दौरान सर्वप्रथम जिलाधिकारी ने पूर्व में आयोजित बैठक में दिए गए दिशा निर्देशों के अनुपालन में की गई कार्यवाही की समीक्षा की।
कोसी नदी में अनधिकृत रूप से कूड़ा डालने वाले प्वाइंट का किया जाए चिन्हीकरण- डीएम
उन्होंने कहा कि जिन चयनित क्षेत्रों में कूड़ा निस्तारण हेतु राजस्व भूमि नहीं मिल रही हो वहां वनभूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया पूरी कर ली जाए। उन्होंने कहा कि कोसी नदी में अनधिकृत रूप से कूड़ा डालने वाले प्वाइंट का चिन्हीकरण किया जाए तथा आस पास के लोगों, व्यापारियों के साथ वार्ता की जाए तथा उन्हें कूड़े को एक निश्चित स्थान पर डाला जाय।
निर्धारित स्थान पर ही कूड़ा रखने के लिए किया जाए प्रेरित- डीएम
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि कोसी नदी के 100 मीटर के दायरे में आने वाले आवासों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों का सर्वे किया जाए तथा उनको नदी के किनारे कूड़ा न डालने के प्रति जागरूक किया जाए। उन्होंने जिला पंचायत द्वारा विभिन्न कस्बों से कूड़ा उठान की प्रक्रिया के बारे में समीक्षा की तथा कहा कि कूड़ा निस्तारण के लिए व्यापारियों के साथ बैठकें की जाएं तथा उन्हें निर्धारित स्थान पर ही कूड़ा रखने के लिए प्रेरित किया जाए।
बैठक में मौजूद रहे
बैठक में परियोजना निदेशक चंदा फर्त्याल समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।