आज विकास भवन के सभागार में डॉ आर एस टोलिया उत्तराखंड प्रशासन अकादमी नैनीताल द्वारा महिलाओं के यौन उत्पीडन (रोकथाम, निषेध एवं निवारण) अधिनियम 2013 पर संवेदीकरण प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया।
महिलाओं से जुड़े कानून के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई
कार्यक्रम का शुभारंभ जिला विकास अधिकारी केएन तिवारी एवं अन्य ने द्वीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान प्रशासन अकादमी नैनीताल की मास्टर ट्रेनर डॉ मंजू ढोंढियाल एवं पूनम पाठक द्वारा महिलाओं से जुड़े इस कानून के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही उन्होंने इस कानून के तहत यौन उत्पीडन के प्रकारों के बारे में भी बताया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को जानकारी देते हुए बताया कि जिस भी कार्यालय में 10 या इससे अधिक लोग कार्य करते हैं उन कार्यालयों में यह कानून लागू होता है तथा प्रत्येक कार्यालय को एक अंतरिक समिति गठित करनी होती है। इस दौरान उन्होंने शिकायत करने की प्रक्रिया, समय सीमा तथा आदि प्रावधानों पर भी प्रकाश डाला ।
इस दौरान उपस्थित रहे
इस दौरान मुख्य कोषाधिकारी हेमेंद्र गंगवार समेत विभागों के विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे ।