उत्तराखंड: इन आरोपों के चलते जिला पंचायत अध्यक्ष को हटाने के आदेश जारी

उत्तराखंड के चमोली से जुड़ी खबर सामने आई है।  चमोली जिले के में नंदा देवी राजजात यात्रा के कार्यों में हुई गड़बड़ी के आरोप में सरकार ने जिला पंचायत अध्यक्ष चमोली रजनी भण्डारी को सरकार ने हटा दिया है ।

अपर सचिव ओंमकार सिंह ने इसके विधिवत आदेश किए जारी

चमोली जिले में नंदा देवी राजजात यात्रा के कार्यों में हुई गड़बड़ी के आरोप में सरकार ने जिला पंचायत अध्यक्ष चमोली रजनी भण्डारी को हटा दिया है । इसके लिए अपर सचिव ओंमकार सिंह ने इसके विधिवत आदेश जारी कर दिए हैं।चमोली जिले में वर्ष 2012-13 में पर्यटन विभाग से आवंटित बजट से नंदा राजजात यात्रा का संचालन हुआ था। इस दौरान करीब 64 योजनाओं में गड़बड़ी के आरोप लगे थे। इस मामले की जांच शासन द्वारा कराई गई थी।जिसके बाद जांच में बड़ी गड़बड़ी की पुष्टि हुई थी। इस पर कल शासन ने जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी को पद से हटा दिया।