उत्तरकाशी के द्रोपदी का डांडा एवलांच में लापता चल रहे नैनीताल निवासी पर्वतारोही शुभम सांगूड़ी का शव बरामद किया गया है। रेस्क्यू के बाद बरामद किया गया शव शिनाख्त के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। उत्तरकाशी जिला प्रशासन की ओर से नैनीताल डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल को यह जानकारी दी गई है। शुभम का अंतिम संस्कार उसके पैतृक गांव अल्मोड़ा जिले के लमगड़ा स्थित पैतृक गांव अल्मोड़ा में किया जाएगा।
बेटे के लापता होने से पिता समेत अन्य परिजन उत्तरकाशी हुए थे रवाना
बता दें कि मृतक शुभम के पिता दिवान सिंह नैनीताल में टैक्सी संचालक हैं। पिछले दिनों बेटे के लापता होने से पिता समेत अन्य परिजन उत्तरकाशी को रवाना हो गए थे। शुभम का शव शनिवार को बरामद किया गया है। शुभम की माता का दो साल पहले बीमारी से निधन हो गया था। जबकि उसकी बहन रुद्रपुर में नौकरी करती है।
परिजनों में टूटा दुखों का पहाड़
शुभम 10 सितंबर को नैनीताल से उत्तरकाशी गया था। 14 सितम्बर को नेहरू पर्वतारोहण संस्थान में गया। एमबीए पास शुभम पहले भी ट्रेकिंग दलों में जा चुका है। वह पर्वतारोहण में ही कॅरियर बनाना चाहता था। लेकिन इसी बीच उसके लापता होने की सूचना के बाद परिजनों में दुख का पहाड़ टूट पड़ा।