अल्मोड़ा: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एंव लोकसभा सांसद राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करना मोदी सरकार द्वारा लोकतंत्र का गला घोटना एंव देश के इतिहास में लोकतंत्र की हत्या करना जैसा अपराध- भूपेन्द्र भोज गुडडू

काँग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह भोज गुडडू ने कहा कि आज देश में नरेन्द्र मोदी सरकार ने काँग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एंव लोकसभा सांसद राहुल गांधी की एक बड़े षडयंत्र रचकर सदस्यता रद्द करना देश से लोकतंत्र का खात्मा करने जैसा कृत्य हैं।

अपने खिलाफ बोलने वालों पर हिटलरशाही हिंसक रवैया को अख्यितयार कर चुकी

आज देश में नरेन्द्र मोदी सरकार अपने खिलाफ बोलने वाले पर दमनात्मक रवैया अपनाकर हिटलरशाही हिंसक रवैया को अख्यितयार कर चुकी हैं। राहुल गांधी द्वारा देश की अनेकता में एकता की धूमिल होती छवि को सुधारने एंव देश के आपसी सौहार्द और भाईचारे को मजबूत करने के लिए भारत जोड़ों यात्रा का सफल नेतृत्व करके देश की जनता में अपार लोकप्रियता मिली थी, जिससे घबराकर केन्द्र की मोदी सरकार ने राजनैतिक द्वेष भावना से ग्रस्त होकर लोकसभा अध्यक्ष के माध्यम से राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता को रद्द करने जैसा घृणित कार्य करके देश के इतिहास में आज के दिन को लोकतंत्र की हत्या के दिन में दर्ज कर दिया हैं।

शीघ्र ही प्रदेश काँग्रेस द्वारा बड़े जन आन्दोलन का आरम्भ होगा

जबकि भारतीय न्याय प्रणाली के अनुसार राहुल गांधी के पास उच्च न्यायालय एंव सुप्रीम कोर्ट में अपील करने के लिए तीन माह का समय था। लेकिन , देश की मोदी सरकार देश के संविधान को तार- तार करके भारतीय संविधान की अवधारणा को समाप्त कर रही हैं। जो, कि इस नरेन्द्र मोदी सरकार के पतन का बड़ा कारण बनेगी। शीघ्र ही प्रदेश काँग्रेस कमेटी एंव अखिल भारतीय काँग्रेस कमेटी के निर्देश पर देशव्यापी बड़े जन आन्दोलन का आरम्भ होगा।