अल्मोड़ा युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष विपुल कार्की ने पटवारी पेपर लीक को उत्तराखंड की भाजपा सरकार की आदत बताया है।उन्होंने कहा की प्रदेश के युवाओं के साथ बार- बार विश्वासघात और उनकी उम्मीदों के साथ खिलवाड़ कर यह अच्छा नही किया । बार -बार सरकार की ऐसी नाकामियों के तले लगातार युवाओं पर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा है।उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार युवाओं को हितैषी नही है और विगत मामलों की तरह इस बार भी कोई कड़ी कार्रवाई की उम्मीद नजर नहीं आती। सरकार के इस रवैए से अपराधियों के हौसले बुलंद हैं।युवा कांग्रेस ,भाजपा सरकार द्वारा युवाओं की मेहनत और उम्मीदों के ऊपर पानी फेरने के मंसूबों की निंदा करती है ।
13 जनवरी 2023 को नगर के चौघानपाटा में भाजपा सरकार को नाकामी एवं पटवारी परीक्षा लीक होने के विरोध में पुतला दहन करेगी
सरकार को नाकामियों के खिलाफ युवा कांग्रेस नगर ,विधानसभा जिले से लेकर प्रदेश स्तर तक विरोध करेगी और युवाओं के हक के लिए लड़ाई लड़ते रहेगी।युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तार भुल्लर के आह्वान पर कल 13 जनवरी 2023 को नगर के चौघानपाटा में भाजपा सरकार को नाकामी एवं पटवारी परीक्षा लीक होने के विरोध में पुतला दहन करेगी जिसमे जिलाध्यक्ष अशुराज, प्रदेश महासचिव धीरेंद्र सिंह गैलाकोटो,मोहन सिंह देवली ,दीपक कुमार और जिले एवं विधानसभा के अन्य पदाधिकारियों मौजूद रहेंगे।