विकासखण्ड ताड़ीखेत के सभागार में मंगलवार को विशेष कार्याधिकारी देहरादून ललित मोहन आर्य द्वारा ग्राम प्रधानों व जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ जनसंवाद किया गया।
इन समस्याओं को रखा
जनसंवाद के दौरान जनप्रतिनिधियों ने राज्य सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं में आ रही व्यवहारिक समस्याओं को प्रमुखता से रखा, जिसमें जल जीवन मिशन योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना, पर्यटन विभाग, समाज कल्याण, मनरेगा आदि विभागों से सम्बन्धित थी। इस दौरान लोगों द्वारा आवारा जानवरों व जंगली जानवरों द्वारा कृषि व्यवसाय जो काफी प्रभावित हो रहा है से अवगत कराया। जिस पर विशेष कार्याधिकारी द्वारा अवगत कराया कि इस बिन्दु को शासन स्तर पर प्रमुखता से रखा जायेगा।
व्यवहारिक समस्याओें को शासन के सम्मुख रखा जायेगा
इस दौरान उन्होंने संचालित योजनाओं से सम्बन्धित सूचनाओं व आकड़ों की जानकारी सम्बन्धित अधिकारियों से प्राप्त की। उन्होंने कहा कि जनपद में संचालित योजनाओं की कार्य प्रगति की सूचना व उनमें आ रही व्यवहारिक समस्याओें को शासन के सम्मुख रखा जायेगा।


इस अवसर पर उपस्थित रहे
इस दौरान ब्लॉक प्रमुख हीरा रावत, जिला विकास अधिकारी के0एन0 तिवारी, खण्ड विकास अधिकारी ललित महावर सहित जनप्रतिनिधि व विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।