आज बेतालेश्वर समिति की बैठक मंदिर कक्ष में संपन्न हुई।बैठक में पिछली बैठक की कार्यवाही पढ़ी गई और उसकी पुष्टि की गई।
तेरह मई से शुरू होकर 14 मई तक चलेगा बैसाखी मेला
बैठक में सवसम्मिति से निर्णय लिया गया कि बैसाखी मेला तेरह मई से शुरू होकर 14 मई तक चलेगा। मेला मंदिर के मुख्य महंत कैलाश गिरी महाराज और महंत राहुल गिरी महाराज की देखरेख में संपन्न होगा।13 मई शनिवार को रुद्राभिषेक एवम हवन एवम 14 मई को महादेव को भोग लगाने के बाद भंडारा का आयोजन किया जाएगा। मेले को लेकर युद्ध स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं ।
मार्ग को लेकर रोष व्यक्त किया
बैठक में इस बात पर भी रोष व्यक्त किया गया कि बार बार अनुरोध के बाद भी लोक निर्माण विभाग द्वारा अल्मोड़ा बेतालेश्वर मंदिर कोसी मार्ग को ठीक नहीं किया गया है। सड़क की स्थिति दयनीय है जगह जगह गड्ढे हो गए हैं। जिससे कभी भी दुर्घटना हो सकती है। यदि दस मई तक मार्ग को दुरुस्त नहीं किया गया तो समिति को लोकनिर्माण विभाग का घेराव करना होगा।
जिला प्रशासन से की ये मांग
समिति द्वारा जिला प्रशासन से मांग की गई कि वैशाखी मेले को देखते हुए मेले से पहले मंदिर का मार्ग ठीक कराने हेतु लोक निर्माण विभाग को निर्देशित करने का कष्ट करें ।
बैठक में मौजूद रहे
आज की बैठक में मुख्य महंत कैलाश गिरी महाराज, महंत राहुल गिरी महाराज, समिति के अध्यक्ष रामावतार अग्रवाल, कैलाश जोशी, कोषाध्यक्ष मुरारी अग्रवाल, दिनेश गोयल समेत अन्य लोग मौजूद रहे।