उत्तराखंड: श्रीबदरीनाथ और केदारनाथ धाम के मंदिरों में क्यूआर कोड को लेकर चौंकाने वाला खुलासा, मंदिर समिति के नाम पर कैसे हो सकते हैं दो पैन नंबर

उत्तराखंड से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। जिसमें श्री बदरीनाथ और केदारनाथ धाम के मंदिरों में क्यूआर कोड लगाकर डोनेशन मांगे जाने के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि बदरीनाथ–केदारनाथ मंदिर समिति की ऑफिशियल वेबसाइट पर मौजूद अकाउण्ट और क्यूआर कोड वाला अकाउण्ट दोनों ही समिति के नाम पर हैं लेकिन दोनों अकाउण्ट अलग अलग पैन नम्बर से लिंक हैं।

मंदिर समिति के नाम पर दो पैन नम्बर कैसे हो सकते हैं

चौकाने वाली बात है कि  मंदिर समिति के नाम पर दो पैन नम्बर कैसे हो सकते हैं। ऐसा भी संभव है कि फर्जी पैन नम्बर के आधार पर बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के नाम पर फर्जी बैंक अकाउण्ट खोला गया हो।श्रीबदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समित की अधिकृत वेबसाइट में दर्ज बैंक खाता पैन नम्बर AAETS8361E से तथा मंदिरों में लगाए गए क्यूआर कोड में दर्ज खाता पैन नम्बर AAAGU0772Q से लिंक है। जबकि नियम के मुताबिक किसी व्यक्ति या संस्था के पास एक से अधिक पैन नम्बर नहीं हो सकते। यदि ऐसा है तो यह आयकर अधिनियम का उल्लंघन है।

पुलिस की जांच से स्थिति साफ होगी

अब पुलिस की जांच से साफ होगा की आखिर माजरा क्या है।  लेकिन आने वाले दिनों में यह एक बड़े स्कैम के रूप में भी सामने आ सकता है।