अल्मोड़ा: उपवा द्वारा कराई गई पुलिस परिवार की महिलाओं व बच्चों को बागेश्वर उत्तरायणी मेले की सैर, यात्रा से प्रसन्न होकर उपवा जिलाध्यक्ष व एसएसपी अल्मोड़ा का व्यक्त किया आभार

डाँ0 अलकन्दा अशोक अध्यक्ष उपवा उत्तराखण्ड के मार्गदर्शन में उपवा जिलाध्यक्ष रितु राय धर्मपत्नी प्रदीप कुमार राय एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन में उपवा अल्मोड़ा के तहत पुलिस परिवार के कल्याण के लिए लगातार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।

पुलिस परिवार की महिलाओं व बच्चों को बागेश्वर उत्तरायणी मेले की सैर में भेजा

       दिनांक- 19.01.2023 को उपवा जिलाध्यक्ष  रितु राय व प्रदीप कुमार राय एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा पुलिस परिवार की महिलाओं व बच्चों को उ0नि0 दामोदर कापड़ी की देखरेख में जनपद बागेश्वर में चल रहे उत्तरायणी मेले की सैर करने हेतु भेजा गया।

बाबा बागनाथ के दर्शन कर हुए प्रसन्न

            पुलिस परिवार की समस्त महिलाओं व बच्चों ने बागेश्वर पहुँचकर सर्वप्रथम बाबा बागनाथ के दर्शन किये, इसके पश्चात सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में घूमकर उत्तरायणी मेले का आनन्द लेते हुए मेले में खरीदारी की, पुलिस परिवार के बच्चे मेले में लगे झूलों में बैठकर व वाटर जाँरबिंग कर अत्यधिक रोमांचित हुए, महिलाओं व बच्चों ने मेला क्षेत्र के अन्य दर्शनीय स्थलों का भी भ्रमण किया।

यात्रा से प्रसन्न होकर उपवा जिलाध्यक्ष व एसएसपी अल्मोड़ा का किया आभार व्यक्त

         इस यात्रा का अनुभव साझा करते हुए पुलिस परिवार की महिलाओं  व बच्चों ने जिलाध्यक्ष उपवा व एसएसपी अल्मोड़ा की सराहना करते हुए कहा कि ऐसा पहली बार हुआ कि हम इतने दूर किसी टूर पर गये। आज बागेश्वर आकर बाबा बागनाथ के दर्शन कर उत्तरायणी मेला घूमकर हमें बहुत अधिक खुशी प्राप्त हुई। यह सब जिलाध्यक्ष उपवा व एसएसपी सर के कारण ही संभव हुआ कि उन्होनें सारी व्यवस्था कर हमें मेला देखने बागेश्वर भेजा। पुलिस परिवार की सभी महिलाओं व बच्चों ने उपवा जिलाध्यक्ष व एसएसपी अल्मोड़ा का अत्यधिक प्रसन्न होकर आभार व्यक्त किया।