प्रदीप कुमार राय, एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों, निरीक्षक यातायात व इण्टर सेप्टर प्रभारी को सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु शराब पीकर वाहन चलाने व रैश ड्राइविंग करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिये गये है।
पहला मामला
इंटरसेप्टर प्रभारी जीवन सिंह सामंत द्वारा हमराही पुलिस बल के साथ चेकिंग के दौरान लोधिया बैरियर के पास वाहन संख्या-UK 04V- 5258 मोटर साइकिल को रोककर चैक किया गया, वाहन चालक महेंद्र कश्यप, निवासी हल्द्वानी, जिला नैनीताल बिना ड्राइविंग लाइसेंस व शराब के नशे वाहन चलाता पाया गया। चालक को मोटर वाहन अधिनियम के तहत मौके पर गिरफ्तार कर वाहन मोटर साइकिल को सीज किया गया।
दूसरा मामला
लोधिया बैरियर पर चेकिंग के दौरान वाहन संख्या- UK 01A-7615 अल्टो कार को रोक कर चैक किया गया, वाहन चालक वीरेंद्र सिंह अधिकारी निवासी अल्मोड़ा शराब के नशे में 03 सवारियों की जान जोखिम में डालकर वाहन चलाता पाया गया, चालक को मोटर वाहन अधिनियम के तहत मौके पर गिरफ्तार कर वाहन कार को सीज किया गया। सवारियों को अन्य वाहन में बिठाकर उनके गंतव्य को भेजा गया।
तीसरा मामला
रैश ड्राइविंग करने पर स्कूटी सीज
टैक्सी स्टैंड तिराहे के पास वाहन संख्या- UK 01A 9851 स्कूटी के चालक नीरज सिंह, निवासी अल्मोड़ा द्वारा खतरनाक तरीके से बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाते पाए जाने पर वाहन स्कूटी को मौके पर सीज किया।