यहां भूकंप से सात लोगों की मौत, चार सौ से अधिक लोग घायल

ईरान में तुर्किए सीमा के पास उत्‍तर-पश्चिमी इलाके में भूकंप से सात लोगों की मौत हो गई है और चार सौ से अधिक लोग घायल हैं। भूकंप की तीव्रता पांच दशमलव नौ मापी गई है।

दो शहर और 87 गांव प्रभावित

ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी इरना के अनुसार, बचाव कार्य की निगरानी के लिए गृहमंत्री और अधिकारी खोय शहर पहुंच गए हैं। एजेंसी के अनुसार, भूकंप से दो शहर और 87 गांव प्रभावित हुए हैं। भूकंप का केंद्र जमीन से सात किलोमीटर नीचे था।

भूकंप में अब तक 7 लोगों की मौत

ईरान की मीडिया के मुताबिक भूकंप में अब तक 7 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 440 लोग जख्मी बताए जा रहे हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.9 मापी गई है । ईरान में इमरजेंसी सेवाओं के प्रवक्ता मोज्तबा खालिदी ने सरकारी टेलीविजन को भूकंप में मारे गए और घायलों के बारे में जानकारी दी है । ईरानी आपातकालीन अधिकारियों ने कहा कि बचाव दलों को ईरान के पश्चिम अज़रबैजान प्रांत में क्षेत्र में भेजा गया है ।  फिलहाल राहत और बचाव का काम जारी है ।