आज बेतालेश्वर मंदिर सेवा समिति अल्मोड़ा द्वारा विगत वर्षों की भाँती माघी खिचड़ी का आयोजन किया गया। माघी खिचड़ी के अवसर पर प्रात: 8:00 बजे से सुन्दरकाण्ड का पाठ किया गया तथा 12:00 बजे महादेव को भोग तथा कन्या पूजन के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया। माघी खिचड़ी का प्रसाद सैकड़ों भक्तो द्वारा लिया गया।
स्व. सूरज साह पूर्व अध्यक्ष मंदिर समिति की स्मृति में गरम कपड़े व कम्बलों का किया गया वितरण
इस अवसर पर समिति द्वारा स्व सूरज साह पूर्व अध्यक्ष मंदिर समिति की स्मृति में गरम कपड़े व कम्बलों का वितरण किया गया। इस आयोजन में मंदिर समिति के अध्यक्ष रामअवतार अग्रवाल, सरोज अग्रवाल, मुरारी अग्रवाल, मनोज वर्मा, अभय साह, विकास कनौजिया, आशीष जोशी, कार्तिक साह, राजेन्द्र सिंह, ग्राम प्रधान किशन सिंह बिष्ट, प्रधान पति विनोद कनवाल, दिनेश गोयल, हरीश कनवाल, बिक्की बिष्ट, नीरज रावत,विजय रावत, लाल सिंह, कपिल कनवाल, अनिल कनवाल, अर्जुन कनवाल, किशन कनवाल, राजू कनवाल दीपक जीना, राहुल बनकोटी, दीपक कनवाल नरेन्द्र सिंह कनवाल, मनीष साह, दीपक तिवारी, प्रमोद कुमार, यजुवेन्द्र साह,कमलेश जोशी, कैलाश जोशी, दीप जोशी, दीपक तिवारी, सागर रावत, शुभम वर्मा, मुकेश जोशी आदि का विशेष सहयोग रहा ।इस आयोजन को मंदिर के महन्त राहुल गिरी महाराज एवं पुजारी दिनेश जोशी के दिशा निर्देशों में किया गया ।