बागेश्वर: क्रिकेट प्रतियोगिता में मयूं की टीम ने जीता फाइनल मुकाबला

सुपर संगम क्रिकेट क्लब गुरना के तत्वावधान में यहां आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हो गया है। गुरना को हराकर मयूं की टीम चैंपियन बनीं। उन्हें ट्रॉफी तथा नगद धनराशि देकर पुरस्कृत किया गया।

मयूं व सुपर संगम गुरना के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया

गुरना खेल मैदान में मयूं व सुपर संगम गुरना के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया। पहले खेलते हुए मयूं की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 150 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुरना की टीम कुछ खास नहीं कर पाई। उनकी पूरी टीम 11वें ओवर में सिमट गई। आयोजकों ने विजेता टीम को 30 हजार नगद तथा उपविजेता को 15 हजार नगद व एक ट्रॉफी भेंट की। मुख्य अतिथि क्षेत्र पंचायत सदस्य जेठाई पवन कुमार ने विजेता उपविजेता टीम को इनाम बांटे।

आभार व्यक्त किया

इस मौके पर क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष नीरज कन्याल ने सभी के सहयोग के प्रति आभार जताया है।