शनिवार को लोक अदालत में छह बेंचों में लंबित वादों के 121 और प्री-लिटिगेशन के 104 कुल 225 वादों का निपटारा किया गया।
मामलों के निस्तारण के लिए जिले में चार बेंच और वाह्य न्यायालय के लिए दो बेंच बनाई गई थी
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से जिले में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया।जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव रविशंकर मिश्रा ने बताया कि लोक अदालत में मामलों के निस्तारण के लिए जिले में चार बेंच और वाह्य न्यायालय के लिए दो बेंच बनाई गई थी। जिला न्यायालय में जिला एवं सत्र न्यायाधीश की बेंच संख्या एक के कुल 48 मामले रखे गये। जिसमें एनआईएक्ट, मोटर दुर्घटना दावा व सिविल वाद से संबंधित चार मामलों व उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के 39 मामलों का सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण किया गया परिवार न्यायालय में मामले रखे गये। जिसमें 12 वैवाहिक मामलों का निस्तारण सुलह समझौता के आधार पर किया गया।
लंबित वादों के 121 और प्री-लिटिगेशन के 104 वादों का निस्तारण किया गया
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय के कुल 43 में से 41, सिविल रानीखेत की गठित बैंच में पांच और भिकियासैंण न्यायालय से संबंधित दस मामले रखे गये। लंबित वादों के 121 और प्री-लिटिगेशन के 104 वादों का निस्तारण किया गया। जिसमें कुल लंबित वादों में 1 करोड़, बीस लाख 48 हजार 542 और प्री-लिटिगेशन संबंधी मामलों में एक करोड़ 3 लाख 5 हजार 72 रुपये के सुलह समझौते कराये गये।