अल्मोड़ा:स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस पर छात्र महासंघ अध्यक्ष देवाशीष धानिक ने जरूरतमंदों को प्रदान किए गर्म कपड़े

सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के महासंघ अध्यक्ष देवाशीष धानिक ने स्वामी विवेकानंद जी के जन्मदिन एवं राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर लेप्रोसी में जाकर वृद्धजनों और कुष्ठ रोगियों को गर्म कपड़े प्रदान किये।

जरूरतमंदों को गर्म कपड़े वितरित किए गए

महासंघ अध्यक्ष देवाशीष धानिक ने बताया कि अल्मोड़ा में शीतलहर जोरों पर है ये समय सर्द हवाओं और बहुत ठंड का है इसलिए बढ़ती ठंड को देखते हुए जरूरतमंदों को गर्म कपड़े वितरित किए। बता दें कि देवाशीष धानिक पिछले कई सालों से समाजसेवा के कार्यों में लगे रहे हैं ।

कोरोना काल के दौरान भी मास्क, सेनिटाइजर और राशन वितरण व अन्य जरूरी सामान जरूरतमंदों को वितरित किए

देवाशीष ने कोरोना काल के दौरान भी मास्क, सेनिटाइजर और राशन वितरण व अन्य जरूरी सामान जरूरतमंदों को वितरित किए। देवाशीष छात्र छात्राओं के बीच लगातार सक्रिय रही हैं और छात्रों की आवाज बनकर लगातार छात्रहित को लेकर कार्य करते रहते हैं। आज भी देवाशीष धानिक लगातार समाज को लेकर कार्य कर रहे हैं।