अल्मोड़ा: महिला उत्थान समिति अल्मोड़ा द्वारा महिला स्वास्थ्य व आजीविका के लिए जोखिम जागरूकता एवं वैज्ञानिक स्वभाव प्रोत्साहन कार्यक्रम आयोजित

आज उमरैला विकासखंड दुगड्डा जिला पौड़ी गढ़वाल में राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के तत्वाधान में संस्था ग्रामीण महिला उत्थान समिति अल्मोड़ा द्वारा तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है जिसमें महिला स्वास्थ्य व आजीविका के लिए जोखिम जागरूकता एवं वैज्ञानिक स्वभाव प्रोत्साहन विषय पर कार्यक्रम होना है।

तीन दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ किया गया

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महिला स्वयं सहायता समूह के अध्यक्ष  संगीता देवी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर तीन दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ किया गया कार्यक्रम के प्रारंभ में संस्था के अध्यक्ष  प्रेम लटवाल द्वारा कार्यक्रम को संचालित करते हुए महिला समूह संगठनों को कार्यक्रम के प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा करते हुए संस्था प्रतिनिधियों  के द्वारा स्वयं सहायता समूह संगठन के उपस्थित सदस्यों को कार्यशाला सामग्री का वितरण किया गया संस्था प्रमुख प्रेम लटवाल द्वारा कार्यशाला में उपस्थित ट्रेनिंग प्रतिभागियों को आजीविका उपार्जन, स्वास्थ ,कृषि ,सूचना प्रौद्योगिकी के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई ।

महिलाएं तकनीकी का प्रयोग कर कम समय कम लागत से अपना स्वरोजगार की कर सकती हैं शुरुवात

कार्यशाला में मशरूम ट्रेनर मीनाक्षी द्वारा मशरूम उत्पादन में आवश्यक सामग्री सहित समस्त महिला समूह के सदस्यों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया व धूप अगरबत्ती ट्रेनर सीमा देवीलियान द्वारा घरेलू उत्पादों से धूप अगरबत्ती निर्माण में आवश्यक उपयोगी सामग्री के साथ प्रशिक्षण दिया गया ।वहीं पीआरपी ब्लाक मुख्यालय से उपस्थित कर्मचारी  सुनीता द्वारा स्वास्थ्य पोषण से संबंधित जानकारी महिलाओं को दी गई कि हम अपने स्वास्थ्य के प्रति कैसे हमें जागरूक रहना चाहिए वही संस्था सचिव आनन्द बिष्ट संस्था प्रतिनिधि अरविंद बिष्ट द्वारा अलग विंदुओ पर विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न ग्रामों से तीन दिवसीय कार्यशाला में समूह संगठनों के 35 महिलाओं द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा हैं। विषय विशेषज्ञों द्वारा महिला समूह की महिलाओं को वैज्ञानिक तकनीकी का प्रयोग कर कम समय काम लागत से अपना स्वरोजगार कर सकती हैं।