अल्मोड़ा:एकीकरण के विरोध में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डटे रहे वीपीडीओ

ग्राम पंचायतों में सचिव का कार्य पंचायती राज या ग्राम विकास विभाग के कार्मिकों को दिए जाने के आदेश के विरोध में जिले भर में वीपीडीओ की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही। उत्तराखंड ग्राम पंचायत विकास अधिकारी एसोसिएशन अल्मोड़ा ने मांग के निराकरण को शासन प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदेश सरकार से निर्णय वापस लेने की मांग उठाई।

जब तक आदेश को प्रदेश सरकार वापस नहीं लेती तब तक चलेगी हड़ताल

      इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश भर में वीपीडीओ संगठन ने पूर्व में भी शासन स्तर पर अपने पक्ष और बात को आपत्ति पत्र के माध्यम से दर्ज करवाया गया था। लेकिन आपत्ति पत्र का कोई संज्ञान नहीं लिये बिना ग्राम पंचायतों में सचिव का कार्य पंचायती राज या ग्राम विकास विभाग के कार्मिकों को दिए जाने के आदेश दे दिया गया। कहा कि जब तक उक्त आदेश को प्रदेश सरकार वापस नहीं ले लेती, तब तक वीपीडीओ संगठन के बैनर तले ग्राम पंचायत विकास अधिकारी अनिश्चितकान हड़ताल पर डटे रहेंगे।

ज्ञापन सौंपने वालों में मौजूद रहे

ज्ञापन सौंपने वालों में हरीश सिंह बिष्ट, शीतल सिंह सत्यपाल, बलवीर सिंह, तनुज गोस्वामी, भास्कर जोशी, पियूष नेगी, त्रिभुवन भट्ट, महेश तिवारी, दीप चंद्र पांडे, प्रमोद कुमार, दिनेश लाल साह, नीलम ग्वाल, ममता मेहरा, अनीता रावत, हेमंत कुमार, राजेंद्र प्रसाद, बसंत कुमार पंत, मुकेश कुमार, गणेश बिष्ट आशीष आदि मौजूद रहे।