अल्मोड़ा: भाबू विकास खंड लमगड़ा में चलाया गया जल जीवन मिशन कार्यक्रम के तहत जन जागरूकता अभियान

आज  ग्राम पंचायत भाबू विकास खंड लमगड़ा में ग्राम प्रधान  रमेश राम की अध्यक्षता में संस्था ग्रामीण महिला उत्थान सीमित के अध्यक्ष प्रेम लटवाल सचिव आनंद बिष्ट  संस्था प्रतिनिधि  अरविन्द बिष्ट, हरीश गहतोड़ी एवम विजय फर्त्याल द्वारा जल जीवन मिशन कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय जन जागरूकता कार्यक्रम एवं बैठक का आयोजन ग्राम भाबू में किया गया ।

जल जीवन मिशन कार्यक्रम के तहत जन जागरूकता अभियान को समय समय से चलाने की आवश्यकता

जल जीवन मिशन के तहत बनी ग्राम जल स्वच्छता समिति , ग्राम जल गुणवत्ता समिति ,व ग्राम जल निगरानी समिति के सभी सदस्यों व ग्रामीणों को शुद्ध पानी पीने वह दूषित पानी से होने वाले रोगों की जानकारी दी साथ में पानी को आप कैसे सुरक्षित व स्वच्छ रख सकते हैं तथा धूसर जल जिसमें किचन बाथरूम के पानी से किचन गार्डनिंग करने या फिर रिचार्ज पिट बनाकर उस पानी को जमीन के अंदर कैसे कर सकते हैं जिससे जमीन में नमी भी रहेगी और आसपास पेड़ पौधों को संरक्षित करेगी पर्यावरण को सुलभ बनाएगी साथ में ग्रामीणों को स्वास्थ्य की जानकारी भी दी गई  हाथ सही तरीके से साफ करें कोविड से बचें शौचालय का प्रयोग करें साफ सफाई का ध्यान रखें जल जीवन मिशन कार्यक्रम के तहत जन जागरूकता अभियान को समय समय से चलाने की आवश्यकता है ऐसे सुझाव ग्रामीणों को दिए गए ।

कार्यक्रम में उपस्थित रहे

कार्यक्रम में उपस्थित  गंगा भट्ट, मीना भट्ट कलावती देवी, हेमा भट्ट, आनंदी देवी सहित अन्य ग्रामीणों द्वारा बढ़-चढ़कर भागीदारी की गई ।