यहां स्कूल गई एक छात्रा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
जांच में जुटी पुलिस
प्राप्त जानकारी के अनुसार काशीपुर में न्यू आवास विकास निवासी यमुनादत्त पांडे पुत्र स्व. जय किशन ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी। कहा कि उसकी 14 वर्षीय नाबालिग पुत्री 19 जनवरी को सुबह 9 बजे स्कूल गई थी। लेकिन वह घर वापस नहीं पहुंची। परिजनों ने तलाश किया तो पता चला कि वह स्कूल नहीं गई और ना ही छुट्टी के बाद ट्यूशन को गई। रिश्तेदारी व अन्य स्थानों पर काफी तलाश किया पर उसका कोई पता नहीं चल पाया। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।