अल्मोड़ा: एसएसपी अल्मोड़ा ने मासिक अपराध गोष्ठी/कर्मचारी सम्मेलन में सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को किया सम्मानित

प्रदीप कुमार राय, एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा मासिक अपराध गोष्ठी/कर्मचारी सम्मेलन में माह जनवरी,2023 में प्रभावी पुलिसिंग, मानवीय कार्य एवं गुड वर्क करने वाले 45 पुलिस कर्मियों को उनके कार्यो की सराहना कर प्रशस्ति पत्र से सम्मानित करते हुए उत्साहवर्धन किया गया।

कर्मचारीगणों का विवरण निम्नवत है। 

1- निरीक्षक अशोक धनकड़, वाचक, एसएसपी अल्मोड़ा
2- एसआईएम पुष्पा भट्ट, आंकिक पुलिस कार्यालय अल्मोड़ा
3- प्रभारी एएनटीएफ सौरभ कुमार भारती
4- थानाध्यक्ष सोमेश्वर विजय सिंह नेगी
5- उ0नि0 सुनील कुमार, प्रभारी चौकी जैती
6- म0उ0नि0 मोनी टम्टा थाना सोमेश्वर
7- अपर उ0नि0 राजेन्द्र प्रसाद, कोतवाली अल्मोड़ा
8- एएसआई केदार दत्त पुनेठा, पुलिस दूरसंचार अल्मोड़ा
9- हेड कानि0 सतीश कुमार, पुलिस कार्यालय अल्मोड़ा
10- हेड कानि0 भगवान सिंह, पुलिस लाईन अल्मोड़ा
11- हे0कानि0 विनोद डसीला, चौकी जैती
12- हे0कानि0 श्रवण सैनी, थाना सोमेश्वर
13- हे0कानि0 सुरेन्द्र सिंह नेगी, थाना धौलछीना
14- हे0कानि0 गोपाल सिंह, थाना धौलछीना
15- म0हेड0कानि0 इंदु बिष्ट, महिला थाना अल्मोड़ा
16- कानि0 एम गीताजंली, प्रधान लिपिक शाखा अल्मोड़ा
17- कानि0 दीपक कफल्टिया, एलआईयू अल्मोड़ा
18- कानि0 कुलदीप सिंह, थाना सोमेश्वर
19- कानि0 इन्द्र कुमार, साईबर सेल अल्मोडा
20- कानि0 मनमोहन सिंह, एसओजी/एएनटीएफ अल्मोड़ा
21- कानि0 विरेन्द्र सिंह, एसओजी/एएनटीएफ अल्मोड़ा
22- कानि0 मो0 यामीन, एसओजी/एएनटीएफ अल्मोड़ा
23- कानि0 सूरज कुमार, यातायात पुलिस
24- कानि0 विनोद कुंवर, यातायात सेल
25- कानि0 संदीप मलिक, थाना भतरौजखान
26- कानि0 नीरज शर्मा, थाना भतरौजखान
27- कानि0 इसरार अहमद, कोतवाली अल्मोड़ा
28- कानि0 आरिफ हुसैन, कोतवाली अल्मोड़ा
29- कानि0 हिमांशु टम्टा, कोतवाली अल्मोड़ा
30- म0कानि0 रजनी बघरी, कोतवाली अल्मोड़ा
31- म0कानि0 विजय लक्ष्मी, सीओ आँफिस अल्मोड़ा
32- हो0गा0 रविन्द्र सिंह, यातायात सेल अल्मोड़ा
33- संदेशवाहक अरुण कुमार, दूरसंचार शाखा अल्मोड़ा
34- एलएफएम किशन सिंह, फायर स्टेशन अल्मोड़ा 
35- एलएफएम राजकुवंर, फायर स्टेशन अल्मोड़ा
36- एलएफएम महिपाल सिंह, फायर स्टेशन रानीखेत
37- एफएम अनुज शर्मा, फायर स्टेशन रानीखेत
38- एफएम चांद थापा, फायर स्टेशन रानीखेत
39- एफएम कासिम अली, फायर स्टेशन रानीखेत
40- एफएम चंदन राव, फायर स्टेशन रानीखेत
41- चालक उत्त्म सिंह, फायर स्टेशन रानीखेत
42- चालक राजकुमार, फायर स्टेशन रानीखेत
43- चालक ईश्वर सिंह, फायर स्टेशन रानीखेत
44- चालक उमेश सिंह हरड़िया, फायर स्टेशन अल्मोड़ा
45- चालक रमेश सिंह, फायर स्टेशन अल्मोड़ा