प्रदीप कुमार राय,एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा थाना प्रभारियों को स्कूल/कॉलेजों में छात्र-छात्राओं को जागरूक करने हेतु दिए गए निर्देशों के क्रम में थानाध्यक्ष भतरौजखान संजय पाठक द्वारा दिनांक 09.02.2023 को राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिनौड़ा में उपस्थित छात्र छात्राओं को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए यातायात नियमों व सड़क सुरक्षा सत्याग्रह के बारे में जानकारी देकर पालन हेतु प्रेरित किया गया, बच्चों को बालिग होने तक वाहन नहीं चलाने की उचित हिदायत दी गई।
नशे से दूर रहने के लिए किया गया प्रेरित
नशे से होने वाले दुष्प्रभावो के बारे में जानकारी देकर जीवन में नशे से दूर रहने हेतु कहा गया तथा यह भी बताया गया कि आपके गाँव या आसपास कोई व्यक्ति नशे से सम्बंधित किसी प्रकार का कोई पदार्थ बेचता है तो उसकी सूचना पुलिस को दें।
छात्र छात्राओं को महिला सुरक्षा समेत विभिन्न विषयों को दी जानकारी
छात्र छात्राओं को महिला सुरक्षा कानून,साइबर व बाल अपराध के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई साथ ही उत्तराखण्ड पुलिस एप,गौरा शक्ति,ट्रैफिक आई व उत्तराखंड पुलिस के हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी देकर जागरूक किया गया। स्कूल की शिक्षिकाओं, महिला स्टाफ व छात्राओं का गौरा शक्ति में रजिस्ट्रेशन भी कराया गया।