अल्मोड़ा: जंगल को आग से बचाने के लिये किया गया जागरूक,अग्नि सुरक्षा के तहत खत्याड़ी में गोष्ठी आयोजित

वन अग्नि सुरक्षा के तहत ग्राम पंचायत खत्याड़ी में गोष्ठी का आयोजन किया गया। रविवार को आयोजित गोष्ठी में ग्रामीणों को जंगल को आग से बचाने के लिये जागरूक किया गया।

ग्रामीणों से वन विभाग को सहयोग करने की अपील

    गोष्ठी में वन बीट अधिकारी पूनम पंत ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि आग लगने से वन एवं वन्य जीवों को क्षति होती है व पर्यावरण को भी नुकसान होता है। उन्होंने सभी ग्राम वासियों से वनाग्नि बुझाने में वन विभाग का सहयोग करने और आग की घटना होने पर वन कर्मचारियों को सूचित करने की अपील की।

गोष्ठी में मौजूद रहे

गोष्ठी में प्रधान राधा देवी, सरपंच राजेंद्र सिंह कनवाल, पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख हवालबाग आनंद कनवाल, पूर्व प्रधान हरीश कनवाल, मनोज आर्या, नरेंद्र सिंह, बसंत सिंह, मनोज कनवाल, मीना देवी, दीवान सिंह, हर्ष कनवाल आदि ग्रामीण मौजूद रहे।