अल्मोड़ा: अल्मोड़ा महिला समिति के तत्वाधान में बद्रेश्वर मन्दिर मे हुआ होलिकोत्सव का आयोजन

अल्मोड़ा महिला समिति के तत्वाधान  मे आज बद्रेश्वर मन्दिर मे होलिकोत्सव मनाया गया । इस अवसर पर महिला समिति के सदस्यों के साथ ही आमंन्त्रित महिला संगठनों  व अन्य महिलाओं ने भी भागीदारी की । महिलाओं द्वारा होली , नृत्य  प्रहसन , आदि का मंचन भी किया गया ।

कार्यक्रम में मौजूद रहे

इस कार्यर्कम मे मुख्य रूप से महिला समिति की अध्यक्ष तारा पन्त ,उपाध्यक्ष भावना जोशी  कोषाध्यक्ष ज्योति त्रिवेदी , कमला  देवी,  तारा भण्ड़ारी , रजनी पन्त ,भगवती जोशी,  जया जोशी,  उमा जोशी,  दीपा भट्ट,  सरोज मेलकानी ,  राधिका जोशी , शोभा त्रिवेदी ,मनोरमा दोशी ,निर्मला पाण्डे  शीला पाठक , लक्ष्मी बिष्ट , कमला जोशी , आदि उपस्थित रही ।  अन्त मे सभी महिलाओं ने आगामी होलिकोत्सव की  सबको बधाई दी ।