यहां युवक ने अपनी बीमारी से परेशान होकर मौत को गले लगा लिया । मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बुधवार दोपहर 12 बजे तक परिजनों के साथ पारिवारिक कामों में जुटा युवक
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कमलुवागांजा निवासी कुंदन सिंह अधिकारी (30) पुत्र मोहन सिंह अधिकारी लम्बे समय से बीमार चल रहा था।परिजन भी उसका उपचार करा रहे थे। बताया जा रहा है कि बुधवार दोपहर 12 बजे तक परिजनों के साथ पारिवारिक कामों में जुटा हुआ था। जिसके बाद वह घर की दूसरी मंजिल के कमरे में चला गया। काफी देर तक कुंदन के वापस न लौटने पर परिजन उसके कमरे में गए।जहां वह कमरे में लटका मिला ।
अवसाद के कारण उठाया कदम
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लेख लिए भेजा। पुलिस के मुताबिक कुंदन लंबे समय से बीमार चल रहा था। अवसाद के कारण उसने ये कदम उठाया होगा ।