अल्मोड़ा:अब हर ब्लॉकों की महिलाओं को अलग-अलग दिनों में मिलेगी अल्ट्रासाउंड की सुविधा, नया रोस्टर किया गया निर्धारित

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर है। जिला महिला अस्पताल में अब हर ब्लॉकों की महिलाओं को अलग-अलग दिन अल्ट्रासाउंड की सुविधा मिलेगी। जिसके लिए रोस्टर निर्धारित किया गया है।मुख्य चिकित्सा अधिकारी आर0सी0 पंत ने बताया कि जिलाधिकारी वन्दना द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में जनपद के विकासखण्डों के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले रोगियों को जनपद के चिकित्सालयों में अल्ट्रासाउंड की सुविधा प्रतिदिन उपलब्ध करवाये जाने हेतु रोस्टर निर्धारित किया गया है।

अल्ट्रासाउंड के लिए रोस्टर निर्धारित

उन्होंने बताया कि प्रत्येक माह के प्रथम बुधवार को विकासखण्ड धौलादेवी, द्वितीय बुधवार ताकुला, तृतीय बुधवार लमगड़ा, चतुर्थ बुधवार हवालबाग एवं प्रत्येक बुधवार अथवा पंचम बुधवार भैंसियाछाना के रोगियों के लिए महिला चिकित्सालय, अल्मोड़ा में अल्ट्रासाउण्ड की सुविधा उपलब्ध रहेगी।उन्होंने बताया कि प्रत्येक माह के प्रथम बुधवार चौखुटिया, द्वितीय बुधवार ताड़ीखेत, तृतीय बुधवार द्वाराहाट के रोगियों के लिए नागरिक चिकित्सालय रानीखेत में अल्ट्रासाउण्ड की सुविधा उपलब्ध रहेगी तथा प्रत्येक माह के प्रथम बुधवार विकासखण्ड भिकियासैंण, द्वितीय बुधवार सल्ट एवं चतुर्थ बुधवार स्याल्दे के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भिकियासैंण में (केवल गर्भवती महिलाओं के लिए) अल्ट्रासाउण्ड की सुविधा उपलब्ध रहेगी।

आपातकालीन एवं अन्य रोगियों के उपचार हेतु प्रतिदिन अल्ट्रासाउण्ड की सुविधा यहां रहेगी उपलब्ध

उन्होंने बताया कि जिला चिकित्सालय व मेडिकल कॉलेज, अल्मोड़ा में आपातकालीन एवं अन्य रोगियों के उपचार हेतु प्रतिदिन अल्ट्रासाउण्ड की सुविधा उपलब्ध रहेगी तथा जिला चिकित्सालय द्वारा रोस्टर के अनुसार महिला चिकित्सालय अल्मोड़ा में तथा नागरिक चिकित्सालय रानीखेत द्वारा रोस्टर के अतिरिक्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र द्वाराहाट एवं चौखुटिया में 10 दिन में एक बार अल्ट्रासाउण्ड की सुविधा रानीखेत में तैनात रोडियोलॉजिस्ट के माध्यम से उनके चिकित्सालय में प्रदान की जायेगी।