विगत दिनांक 10 अप्रैल 2023 को थाना तल्लीताल के जोलीकोट चौकी क्षेत्र से मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति अमित जीना, पुत्र हिम्मत सिंह जीना निवासी डोलमार (घटगाड़) पोस्ट दोगड़ा ज्योलीकोट थाना तल्लीताल जनपद नैनीताल जो अपने घर से दिन बताएं कहीं चला गया तथा जिसकी खोजबीन परिजनों एवं स्थानीय चौकी पुलिस द्वारा की जा रही थी ।
व्यक्ति को पुलिस द्वारा हल्द्वानी क्षेत्र से सकुशल बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया
इस संबंध में गुमशुदगी दर्ज कर उक्त गुमशुदा व्यक्ति की सकुशल बरामदगी हेतु क्षेत्राधिकारी नैनीताल विभा दीक्षित के कुशल पर्यवेक्षक एवं थानाध्यक्ष तल्लीताल रोहताश सिंह सागर के दिशा- निर्देशन में चौकी प्रभारी ज्योलीकोट नरेंद्र कुमार द्वारा तात्कालिक रूप से गुमशुदा व्यक्ति के पंपलेट छपवाकर संपूर्ण जनपद स्तर पर चस्पा करवाए गए एवं मार्ग में पड़ने वाले सीसीटीवी कैमरे का भी अवलोकन करवाया गया परिणाम स्वरूप विगत दिनांक 10 अप्रैल से गुमशुदा हुए व्यक्ति को दिनांक 12 अप्रैल 2023 को चौकी ज्योलीकोट पुलिस द्वारा हल्द्वानी क्षेत्र से सकुशल बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया।
परिजनों ने जताया आभार
मानसिक रूप से विक्षिप्त गुमशुदा व्यक्ति के सकुशल मिलने पर परिजनों द्वारा नैनीताल पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।