हल्द्वानी से शर्मनाक वारदात सामने आई है । यहां महिला ने एक युवक पर अपनी बारह वर्षीय बेटी से दुष्कर्म का आरोप लगाया है । पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दिया है ।
मां ने पुलिस को दी तहरीर
प्राप्त जानकारी के अनुसार हल्द्वानी के देवलचौड़ निवासी एक महिला ने युवक पर 12 वर्षीय बेटी के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि नौ फरवरी देर शाम को उनकी बेटी लापता हो गई। रात भर ढूंढने के बाद उनकी बेटी 10 फरवरी तड़के करीब तीन बजे देवेंद्र सिंह उर्फ गुड्डू के साथ पीलीकोठी रूपनगर मुखानी के साथ बस स्टेशन के पास मिली। घर पहुंचने पर पूछताछ में बेटी ने बताया कि आरोपी नौ फरवरी की रात आरोपी देवेंद्र ने जंगल ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
मां की तहरीर पर मामला दर्ज
मामले की जांच एसआई कुमकुम धानिक को दी गई है। मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पाक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है।