भारतीय जनता युवा मोर्चा के चर्चित नेता अमरदीप चौधरी की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई है।सूचना मिलने पर पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी जुटाई गई। शुरुआती छानबीन में सामने आया कि किसी करीबी ने ही अमरदीप को गोली मारी है। जिसके बाद पुलिस उनकी तलाश में जुट गई।
जानें पूरा मामला
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार रात करीब 11:30 बजे हरिद्वार के जगजीतपुर फुटबॉल ग्राउंड के पास रहने वाले अमरदीप चौधरी को प्रॉपर्टी के कारोबार ने उसके साझेदार राजकुमार मलिक को फोन कर घर बुलाया था। अमरदीप मोटरसाइकिल से अपने दोस्त सोनू राठी के साथ ओलिविया स्कूल के पास स्थित राजकुमार के घर पहुंचे। वहां राजकुमार के दोनों बेटे भी मौजूद थे। किसी बात को लेकर अमरदीप और राजकुमार के बीच बहस व कहासुनी के बाद धक्कामुक्की हो गई।हत्यारों ने अमरदीप के सिर से तमंचा सटाकर दो गोलियां मार दी । अमरदीप के भाई पर भी फायरिंग हुई लेकिन गोली उन्हें छू कर निकल गई ।जांच व पूछताछ से पता चला कि भाजपा नेता व प्रॉपर्टी डीलर अमरदीप चौधरी की उसी के साझेदार और उसके दो बेटों ने गोली मारकर हत्या कर दी।
बीच-बचाव करने आए लोगों को भी गोली मारी
बीच-बचाव करने आए अमरदीप के भाई और उसके एक दोस्त को भी आरोपियों ने गोलियां मारी हैं। दोनों की हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही । अमरदीप को गंभीर हालत में हॉस्पिटल ले जाया गया,लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी जुटाई।वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंच कर 3 में से दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।
अमरदीप छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा नेता थे
अमरदीप छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा नेता थे।अमरदीप पूर्व में भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष रह चुके है। भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष रहे अमरदीप चौधरी की राजनीति में शुरुआत गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के छात्र संघ से हुई थी।बता दें कि अमरदीप के खिलाफ कनखल थाने में कई मुकदमे दर्ज होने के साथ ही गैंगस्टर की कार्रवाई भी पिछले दिनों हुई थी ।