अल्मोड़ा: युवा जन संघर्ष मंच अल्मोड़ा द्वारा बाबा गंगनाथ मंदिर में माघी खिचड़ी का किया गया आयोजन

आज  युवा जन संघर्ष मंच अल्मोड़ा द्वारा बाबा गंगनाथ मंदिर में माघी खिचड़ी का आयोजन किया गया । जिसमें भक्तों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और बाबा गंगनाथ का प्रसाद ग्रहण कर आशीर्वाद लिया।

मंच की सभी सदस्यों ने यहां भक्ति कीर्तन  का आयोजन किया

मंच के संयोग ने कहा कि यह एक सनातन धर्म का हिस्सा है जिस में हर साल की तरह  भंडारे का योजना किया जाता है जिस में हर धर्म के लोग बाबा गंगनाथ का आशीर्वाद लेने व प्रसाद ग्रहण करने यहां आते हैं और बाबा गंगनाथ हर व्यक्ति प्रति अपना आशीर्वाद बनाते रहते हैं । मंच की सभी सदस्यों ने यहां भक्ति कीर्तन  का आयोजन किया योजना करने में मंच के सभी सदासदो ने अपना योगदान दिया।

यहां मौजूद रहे

यहां मनोज सिंह बिष्ट,राहुल बिष्ट,आशुतोष पवार,प्रवेश कुरैशी छात्र संघ संयुक्त सचिव कुमारी करिश्मा तिवारी ,सोनू चौहान अभिषेक बनोला, राहुल कनवाल,रवींद्र सिंह बिष्ट,अनुज बिष्ट, प्रताप नैनवाल, प्रकाश सिंह बिष्ट, मोहन सिंह कनवाल आदि लोग मौजुद रहे