हल्द्वानी: 108 कुंतल से अधिक भार ले जाने की छूट देने के मामले में गौला संघर्ष समिति ने किया प्रदर्शन

हल्द्वानी से जुड़ी खबर है ।  गौला संघर्ष समिति ने 108 कुंतल से अधिक भार ले जाने की छूट देने के मामले में प्रदर्शन किया है। 


सीएम धामी को काले झंडे दिखाने  जा रही थी समिति

समिति के अध्यक्ष पम्मी सैफी के नेतृत्व में एक टीम  सीएम पुष्कर सिंह धामी को काले झंडे दिखाने  जा रहे थे।  तभी टीम को वनभूलपुरा क्षेत्र में पुलिस ने हिरासत में ले लिया। और  रोडवेज की बस में ठूंस कर दूर ले गई।  इस दौरान प्रदर्शन कारियों ने मुख्यमंत्री वापस जाओ, मुख्यमंत्री होश में आओ, के साथ ही ओवर लोड का निर्णय वापस लो आदि के नारे लगाए। पम्मी सैफी का कहना है कि 108 कुंतल से अधिक भार ले जाने की छूट देने से डंपर कारोबारियों का भारी घाटा होगा।

इस दौरान मौजूद रहे

इस दौरान अरशद अयूब , मकसूद अहमद, सुरजीत सिंह , बबलू, मोइन , साकिब , इस्लामुद्दीन , जहानत, उमर , अमीर, फैजान, शब्बू खान, जावेद खान, नसीर आदि मौजूद रहे।