अल्मोड़ा: जैंती वानिकी प्रशिक्षण संस्थान का स्थानांतरण नहीं रुका तो होगा उग्र आंदोलन, नाराज समस्त क्षेत्रवासीयों ने दी चेतावनी

जैंती, जागेश्वर अल्मोड़ा, विकास खंड लमगड़ा की तहसील क्षेत्र विगत 30 वर्षों से संचित वानिकी प्रशिक्षण संस्थान का स्थानांतरण हल्द्वानी में किये जाने से नाराज समस्त क्षेत्रवासीयों ने निदेशक उत्तराखंड वन अकादमी प्रशिक्षण संस्थान हल्द्वानी, नैनीताल व जिला अधिकारी अल्मोड़ा के नाम से ज्ञापन दिया है ।

समस्त क्षेत्रवासियो द्वारा उग्र आन्दोलन 20 दिन बाद किया जाएगा की चेतावनी

ज्ञापन में बताया गया है कि जैंती क्षेत्रगत 30 वर्षो से संचालित वानिकी प्रशिक्षण संस्थान जिसमें प्रशिक्षण भवन छात्र निवास सहित उपलब्ध है और न ही इतने वर्षों में उक्त संस्थान के संबंधों में किसी छात्र अन्य कर्मचारियों के द्वारा शिकायत की गई है । विधानसभा चुनाव 2022 के तुरंत पश्चात राजनीतिक  द्वेष व अन्य किसी कारण के चलते अन्यंत्र स्थानांतरित किया जा रहा है जिसमें स्थानीय जनता अत्यधिक आक्रोशित है यदि वानिकी प्रशिक्षण संस्थान का स्थानांतरण करने से नही रोका गया तो समस्त क्षेत्रवासियो द्वारा उग्र आन्दोलन 20 दिन बाद किया जाएगा । जिसकी पूर्ण जबाबदेही शासन प्रशासन की व आपके विभाग की होगी । कांग्रेस विधानसभा उपाध्यक्ष जागेश्वर गोपाल मेहरा ने क्षेत्र की जनता व छोटे -छोटे दुकानदारो के प्रति चिंता व्यक्त की है ।

ज्ञापन देने वालों में मौजूद रहे

विधान सभा उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस जागेश्वर गोपाल मेहरा, रमेश बिष्ट, अध्यक्ष जिला सहकारी समिति जैंती, केदार बोरा व्यापार मंडल अध्यक्ष जैंती, सुंदर सिंह रजवार छात्रसंघ अध्यक्ष जैंती ,भुवन जोशी ,विक्रम सिंह  ,चतुर सिंह बिष्ट ,यशपाल आर्य, नारायण सिंह रौतेला ,नवीन कार्की, नारायण पोखरिया, प्रमोद कुमार ,पूरन राम आदि मौजूद रहे ।