केंद्र सरकार ने उच्‍चतम न्‍यायालय में दो नये न्‍यायाधीश किए नियुक्त, न्‍यायाधीशों की अधिकतम निर्धारित संख्‍या हुई 34 

केंद्र सरकार ने उच्‍चतम न्‍यायालय में दो नये न्‍यायाधीश नियुक्‍त किए हैं। इसके साथ ही न्‍यायालय में न्‍यायाधीशों की निर्धारित संख्‍या पूरी हो गई है। एक ट्वीट में केंद्रीय विधि मंत्री किरेन रिजिजू ने नई नियुक्तियों की घोषणा करते हुए बताया कि उच्‍च न्‍यायालय के दो मुख्‍य न्‍यायाधीशों को उच्‍चतम न्‍यायालय में नियुक्‍त किया गया है।

अधिकतम निर्धारित संख्‍या 34 हुई

अब उच्‍चतम न्‍यायालय में न्‍यायाधीशों की अधिकतम निर्धारित संख्‍या 34 हो गई है। विधि मंत्री ने बताया कि इलाहाबाद उच्‍च न्‍यायालय के मुख्‍य न्‍यायाधीश राजेश बिन्‍दल और गुजरात उच्‍च न्‍यायालय के मुख्‍य न्‍यायाधीश अरविन्‍द कुमार को उच्‍चतम न्‍यायालय में नियुक्‍त किया गया है और इनके नाम की सिफारिश कॉलेजियम ने की थी ।