अल्मोड़ा: हिन्दू नव वर्ष के उपलक्ष्य में निकाली जाएगी शोभा यात्रा, आगामी कार्यक्रमों को लेकर हुई चर्चा

हिन्दू सेवा समिति अल्मोड़ा द्वारा हिन्दू नव वर्ष के उपलक्ष्य  में शोभा यात्रा निकालने की रूपरेखा तैयार करने के लिए बैठक का आयोजन किया गया।

शोभा यात्रा को दिया जाएगा भव्य रूप

बैठक में अध्यक्ष अजीत कार्की ने कहा कि पिछले 8 साल से इस शोभा यात्रा का आयोजन होते आया है और इस साल इसको और भव्य रूप दिया जाएगा। 22 मार्च  को प्रातः 11 बजे से यात्रा का शुभारंभ सिद्ध नौला से मुख्य बाजार होते हुए नंदा देवी तक किया जाएगा।

अलग- अलग क्षेत्र में समिति की शाखा खोलने पर हुई चर्चा

बैठक में अलग- अलग क्षेत्र में समिति की शाखा खोलने पर चर्चा की गई। नव वर्ष के आयोजन को भव्य स्वरूप देने के लिए समिति के सभी सदस्यों से राय ली गई और यह निर्णय लिया गया कि भव्य आयोजन की तैयारी में नगर क्षेत्र के सभी सांस्कृतिक दलों को प्रतिभाग कराया जाएगा और बाहर क्षेत्रों से भी कुछ टीम बुलाई जाएंगी। ग्रामीण क्षेत्रों के दलों को भी इस बार यात्रा में जोड़ा जाएगा।

बैठक में उपस्थित रहे

आज की बैठक में समिति के अध्यक्ष अजीत सिंह कार्की, सचिव कमल साह, पूर्व सचिव दीपक साह, कोषाध्यक्ष  नीरज बोरा, समिति के संरक्षक आशीष वर्मा, सुशील साह,भैरव गोस्वामी, हरीश कनवाल, नवीन बिष्ट, रॉबिन भंडारी, अमित साह मोनू , वैभव पांडे, गोविंद मटेला, अशोक गोस्वामी, गगन जोशी, पवन कुमार साह, अर्जुन बिष्ट, दीपक साह, कृष्णा बहादुर, गोपाल चम्याल, प्रीतेश पांडे, अमन नज्जोंन, नरेंद्र कुमार, विक्की, राहुल अधिकारी, संजय  , विकास कनौजिया, दीपू लोहनी, मुकेश जोशी, आदि सदस्य उपस्थित रहे।