अल्मोड़ा: एक साल नई मिसाल के तहत बहुउद्देशीय शिविर आयोजित, 35 शिकायतें दर्ज, पीएम आवास समेत मुख्यमंत्री राहत कोष के चैक किये गये वितरित

विकासखंड के देघाट में रविवार को एक साल नई मिसाल के तहत बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 35 शिकायतें दर्ज की गई। जिनके निस्तारण के लिये संबंधित विभाग को निर्देशित किया गया।

शिविर में पीएम आवास योजना के तहत 14 लाभार्थियों को प्रथम किस्त की 60 हजार की धनराशि के चैक वितरित किये गये

   सल्ट विधायक महेश जीना की अध्यक्षता में आयोजित शिविर में विभिन्न सरकारी विभागों की ओर से स्टॉल लगाये गये थे। जिनका लाभार्थियों ने लाभ उठाया। शिविर में पीएम आवास योजना के तहत 14 लाभार्थियों को प्रथम किस्त की 60 हजार की धनराशि के चैक वितरित किये गये। वहीं स्वास्थ्य विभाग की ओर से छह एएनएम को नियुक्त पत्र, मुख्यमंत्री राहत कोष से आर्थिक सहायता के 36 लाभार्थियों को चैक बांटे गये। स्वास्थ्य विभाग की ओर से 36 स्वास्थ्य प्रमाण पत्र जारी किए गये। शिविर में 35 शिकायतें दर्ज की गई। विधायक महेश जीना ने शिविर में सभी स्टालों का निरीक्षण कर जानकारी ली व विभागों के अधिकारियों को जनता की समस्या व शिकायतों का तत्काल निस्तारण के निर्देश दिये।

शिविर में मौजूद रहे

शिविर में डीडीओ केएन तिवारी, एसडीएम सल्ट गौरव पांडे, बाल विकास अधिकारी पीतांबर प्रसाद, तहसीलदार नीशा रानी, दीवान गिरी, जिपं सदस्य प्रवीण कुमार, प्रधान धर्मपाल मनराल, भूपेन्द्र सिंह, मनमोहन सिंह, बबीता देवी, कमला देवी, संचालन पूरन सिंह, देवी दत्त, कुंदन लाल, किशन सिंह मैठानी, अशोक तिवारी, जगदीश उप्रेती, भैरव ढौढीयाल आदि मौजूद रहे।