आज जिला अस्पताल में सीएमएस से रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा वार्ता की गई जिसमें विभिन्न मुद्दों में बात की गई कि जिसमे कोविड की लहर को देखते हुए कल दिनांक 27 /12/ 2022 को भारत सरकार द्वारा देश के सभी अस्पतालों में कोविड-19 सुरक्षा के लिए जो भी मॉकड्रिल रखी गई है ।
रेडक्रॉस ने सीएमएस को दिया आश्वासन
उस संबंध में रेडक्रॉस ने सीएमएस को जो भी सहयोग देने के लिए आश्वासन किया और आने वाले समय के कोविड-19 के भय को देखते हुए रेडक्रॉस सोसाइटी ने सहयोग देने के लिए भी सीएमएस को आश्वस्त किया तथा पर्ची की कीमत ₹28 है तथा ₹30 लिए जाते हैं पर्ची में ₹2 से शेष लिख दिए जाते हैं । ग्रामीण आँचल से आने वाले मरीजों द्वारा शिकायत की गई कि वह ₹2 वापस लेने आने में असमर्थ रहते हैं रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा इस समस्या के निदान के लिए सीएमएस को सुझाव दिया गया कि बैंक के द्वारा खुले पैसों की व्यवस्था कर मरीजों को पर्ची काटने के समय ही उन्हें ₹2 वापस कर दिया जाए।
इस दौरान मौजूद रहे
मनोज सनवाल अध्यक्ष, डॉक्टर जगदीश दुर्गापाल, केवल सती, आशीष वर्मा, दीप जोशी, संदीप सिंह नयाल मौजूद रहे ।